Australia's Parliament passes the final amendments to the so-called News Media Bargaining Code. Facebook announced on Friday preliminary agreements with three Australian publishers, a day after the Parliament passed a law that would make the digital
ऑस्ट्रेलिया फेसबुक के विवाद में फेसबुक को अपना कदम पीछे खींचना पड़ा है. फेसबुक ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के तीन प्रकाशकों के साथ प्रारंभिक समझौता होने की घोषणा की. इससे ठीक एक दिन पहले ऑस्ट्रेलिया की संसद ने वह कानून पारित कर दिया, जिसमें डिजिटल कंपनियों को खबरें दिखाने के एवज में भुगतान करने का प्रावधान है. फेसबुक ने कहा कि तीन स्वतंत्र समाचार संस्थानों 'प्राइवेट मीडिया', 'स्वाट्ज मीडिया' और 'सोलस्टिक मीडिया' के साथ पर हस्ताक्षर किए गए.
#Australia #Facebook #OneindiaHindi